पलियाकलां (खीरी): बिहार और पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध छठ पर्व को लेकर इस बार पलिया चीनी मिल परिसर में भव्य सजावट और विशेष तैयारी की गई। चारों ओर भक्ति और आस्था का माहौल था, जहाँ श्रद्धालुओं ने मिलकर इस पवित्र पर्व को मनाने के लिए कुंड और बेदी का सजावट के साथ निर्माण किया गया था। इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी विशेष रही, जिन्होंने छठ पूजा के इस मौके पर डूबते हुए सूर्य को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य अर्पित किया।
छठ पर्व पर, श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करते हुए परिवार, समाज और संपूर्ण मानवता के कल्याण की कामना की। पूजा के इस आयोजन में सावी चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने महिलाओं के साथ मिलकर पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
चीनी मिल परिसर में बने कुंड और बेदी पर महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। जैसे ही सूर्य अस्ताचल की ओर बढ़ा, श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था। सबकी आँखों में एक विशेष चमक थी और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में सूर्य देव की आराधना का नजारा अद्भुत था।
इस अवसर पर छठ पूजा का विशेष महत्व रहा कि एक दिन पूर्व की पूजा के बाद भी व्रत का क्रम निरंतर जारी रहा। आज शुक्रवार की सुबह, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रत का समापन किया जाएगा।
स्वतंत्र नेता रामजी पांडे ने भी इस शुभ अवसर पर पहुँचकर सभी को छठ पर्व की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने सभी से मिलकर पर्व को मनाने की प्रेरणा दी और श्रद्धालुओं के उत्साहवर्धन के लिए प्रेरक शब्द कहे।