लखीमपुर खीरी, 05 नवंबर: बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की गुलरिया यूनिट ने 18वें पेराई सत्र का भव्य शुभारंभ किया। समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी (डीएम) दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) गणेश प्रसाद साहा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। गुलरिया चीनी मिल परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सैकड़ों किसान शामिल हुए, जिन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डीएम ने बटन दबाकर किसानों के खातों में गन्ने की कीमत का भुगतान किया, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।
गुलरिया और कुंभी दोनों इकाइयों ने इस बार एक अभिनव पहल करते हुए गन्ना भुगतान की प्रक्रिया को तेज किया। 02 और 03 नवंबर को खरीदे गए गन्ने के लिए डीएम नागपाल ने कम्प्यूटर के माध्यम से 2800 किसानों को गुलरिया यूनिट में और 2500 किसानों को कुंभी यूनिट में 50-50 लाख रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया। यह पहल प्रदेश में इस वर्ष की पहली ऐसी पहल है जिसमें पेराई सत्र की शुरुआत से पहले ही गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया है। यह कदम निश्चित रूप से क्षेत्र के किसानों के लिए एक सकारात्मक बदलाव लेकर आया है।
किसानों का सम्मान और प्रोत्साहन
शुभारंभ समारोह के दौरान, गन्ना लेकर सबसे पहले बैलगाड़ी से पहुंचे किसान बालिस्टर सिंह (ग्राम चौखड़िया) और ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आए कृषक रणजीत सिंह (ग्राम पकरिया) को विशेष सम्मान दिया गया। डीएम और एसपी ने फूलमाला, शॉल और उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा, पेराई सत्र 2023-24 में सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले कृषक जगमोहन लाल, संजय कुमार, अनिल कुमार, बृजलाल और राम भरोसे को चेक, कंबल, मिठाई और अन्य उपहार देकर पुरस्कृत किया गया।