लखीमपुर खीरी, 07 नवंबर: लखीमपुर खीरी में छठ पूजा की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी (डीएम) दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) गणेश प्रसाद साह ने सेठघाट का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने घाट की साफ-सफाई, सुरक्षा इंतजाम, और बैरिकेडिंग जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष और संरक्षकों से चर्चा कर आयोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए। डीएम नागपाल ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखें, ताकि श्रद्धालुजन शांतिपूर्ण ढंग से पूजा कर सकें।
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिले के सभी नागरिकों और श्रद्धालुओं को भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व छठ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व है और इसकी मंगलमय कामना करती हूं कि छठी मइया सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और आरोग्यता का संचार करें।"
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन गौतम, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता केके झा, एसडीएम (सदर) अश्वनी कुमार सिंह, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, और नगर पालिका के ईओ संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।