लखीमपुर खीरी में धूमधाम से मनाया गया छठ महापर्व

लखीमपुर खीरी, गुरुवार – लोक आस्था का महापर्व छठ इस साल लखीमपुर खीरी में बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। नगर के सेठ घाट पर उल नदी के तट पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधज कर एकत्रित हुईं और ढोल-नगाड़ों के साथ छठ मैया के मंगल गीत गाती हुई सूर्यदेव की पूजा-अर्चना में लीन नजर आईं। इस पवित्र अवसर पर महिलाओं ने निर्जल व्रत रखकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और अपने पुत्रों की दीर्घायु एवं परिवार की खुशहाली की कामना की।

स्वतंत्र नेता रामजी पांडे ने  बताया कि महिलाओं ने छठ पर्व के दौरान अपने बच्चों की लंबी उम्र और घर-परिवार की समृद्धि के लिए छठ मैया का आशीर्वाद माँगा। श्रद्धालुओं ने फल, मिठाई और ठेकुआ का भोग छठी मैया को अर्पित किया। महिलाओं के व्रत का समापन शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर किया जाएगा। इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर सदर विधायक योगेश वर्मा, स्वतंत्र नेता रामजी पांडे, नगर पालिका अध्यक्ष ईरा श्रीवास्तव, तथा छठ पूजा के संयोजक मृगांक शेखर सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सेठ घाट पर आयोजित इस समारोह में नगर के गणमान्य व्यक्तियों और मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया।