खीरी से भुवनेश्वर रवाना हुई थारू जनजाति के 54 विद्यार्थियों की टोली, डीएम और एसपी ने दी शुभकामनाएं

लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के जनपद खीरी के डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बहराइच, सोनभद्र और खीरी के एकलव्य विद्यालयों के 54 थारू जनजाति के विद्यार्थियों के दल को भुवनेश्वर, उड़ीसा में होने वाले पंचम नेशनल कल्चरल लिट्रेरी फेस्ट एवं कला उत्सव 2024 में प्रतिभाग करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होकर इन विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है।

शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से इस दल को रवाना करने के अवसर पर, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बच्चों का परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की। डीएम ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं का यह प्रयास न केवल प्रदेश के गौरव को बढ़ाएगा, बल्कि जनजाति समाज की सांस्कृतिक धरोहर को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का माध्यम बनेगा। उन्होंने बच्चों को फल, चॉकलेट, लंच पैकेट सहित उपहार भी भेंट किए।

भुवनेश्वर में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगे थारू जनजाति के विद्यार्थी

इस दल में खीरी जिले से 41, बहराइच से 12 और सोनभद्र का 1 विद्यार्थी शामिल है। छात्र-छात्राओं की यह टोली भुवनेश्वर में 12 से 15 नवंबर तक होने वाले पंचम नेशनल कल्चरल लिट्रेरी फेस्ट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। इस आयोजन का उद्देश्य है कि देश के जनजाति समाज के विद्यार्थियों को मंच प्रदान करना, जहां वे सांस्कृतिक धरोहर, लोक कला, लोक संगीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखार सकें।

सुपरविजन टीम भी साथ, बच्चों की प्रतिभा को मिलेगा संबल

इस दल के साथ खीरी, बहराइच और सोनभद्र के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के शिक्षक दिव्या, नरेश गुप्ता, शिवानी मिश्रा, अंशुमान सिंह, ज्योति पांडेय, राधेश्याम मिश्रा और कल्याणी देवी भी मौजूद हैं। कार्यक्रम संयोजिका और विद्यालय की प्रधानाचार्य संध्या शुक्ला ने बताया कि यह अवसर विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है और यह उनकी प्रतिभा को निखारने में सहायक होगा।

राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ेगा प्रदेश का मान

इस पर स्वतंत्र नेता रामजी पांडे ने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तर के फेस्ट में जनजाति समाज के विद्यार्थियों को समूह नृत्य, एकल नृत्य, समूह गायन, लोकनृत्य, लोकगायन जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।