पुष्प वाटिका लीला और नन्हें बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन | Ramji Pandey

रामजी पांडे
लखीमपुर खीरी:नगर में चल रही रामलीला के तीसरे दिन पुष्प वाटिका लीला का भव्य मंचन हुआ, जिसमें प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण के उपवन आगमन और माता सीता के पार्वती पूजन की मनोहारी झलक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। सेठ गया प्रसाद ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस रामलीला में भगवान स्वरूपों का स्वागत जयकारों के बीच किया गया। लीला के बाद श्रद्धालुओं ने भोग, आरती और प्रसाद का आनंद लिया।

इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भी सभी का मन मोह लिया। बच्चों में आस्था शाह, मानवी, साक्षी, शिवानी शाह, पीहू गुप्ता, प्रियांशी, स्तुति गुप्ता और अन्य बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। आयोजन समिति द्वारा सभी बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डा. इरा श्रीवास्तव, सभाषद श्वेता शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।