पत्रकार महासंघ की नई कार्यकारिणी का गठन: नंद कुमार मिश्रा बने अध्यक्ष, कमल मिश्रा महामंत्री

रामजी पांडे
लखीमपुर-खीरी – पत्रकार महासंघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन रविवार को जिला पंचायत सभागार में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार नंद कुमार मिश्रा को अध्यक्ष और कमल मिश्रा को महासचिव चुना गया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों का भी सर्वसम्मति से चयन हुआ। बैठक में आगामी शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी और तहसील व ब्लॉक इकाइयों के गठन पर भी चर्चा की गई।

दो घंटे चली इस बैठक में पत्रकार हितों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। कार्यकारिणी में अजय द्विवेदी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गुफरान अहमद को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, हरीश श्रीवास्तव को संयुक्त सचिव, एके जायसवाल को संगठन मंत्री, मनोज श्रीवास्तव वैभव को कोषाध्यक्ष, मो. सईद को विधि सलाहकार, अनुज शुक्ला को प्रचार मंत्री और हिमांशु श्रीवास्तव अंकित को मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

जिला कार्यकारिणी में अम्बुज मिश्रा, राजीव अग्निहोत्री, एसपी सिंह, गोपाल सिंघल, शफीउल्ला, ऋषेन्द्र मिश्रा, अखिलेश रस्तोगी, अनुज गांधी, संजीव शुक्ला, विपिन बिहारी गुप्ता, अश्वनी बाजपेयी, अमित शुक्ला सोनू, श्रीकांत सिंह, पवन जायसवाल, और हरविंदर सिंह को शामिल किया गया है। इसके अलावा, समन्वय समिति में वरिष्ठ पत्रकार श्यामजी अग्निहोत्री, शिवकुमार गौड़, राजेन्द्र सिंह, धर्मेश शुक्ला, विकास शुक्ला, ऋषभ त्यागी, गंगेश उपाध्याय, विजय मिश्रा, अंकुर श्रीवास्तव और अवनीश शुक्ला को रखा गया है।

बैठक का संचालन गुफरान अहमद और अनुज गांधी ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष एसके मिश्रा ने कहा कि पत्रकार महासंघ सदैव पत्रकारों के हितों के लिए समर्पित रहेगा और उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया जाएगा। महामंत्री कमल मिश्रा ने पत्रकारिता के मूल्यों की सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि महासंघ का गठन पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए किया गया है।

वरिष्ठ पत्रकार श्यामजी अग्निहोत्री ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और महासंघ को पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। चीफ कोआर्डिनेटर ऋषभ त्यागी ने कहा कि पत्रकार महासंघ का गठन जिले के सभी पत्रकारों को एकजुट करने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

बैठक के अंत में शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की घोषणा की गई, जो जल्द ही आयोजित किया जाएगा।