लखीमपुर-खीरी। पीपीपी मॉडल पर संचालित डीसीडीसी किडनी केयर डायलिसिस सेंटर के गंभीर मरीजों के लिए अब एक राहत की खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने डायलिसिस सेंटर पर ही रक्त जांचों की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है। इसके तहत पहले और तीसरे सोमवार को जिला चिकित्सालय की टीम लैब टेक्नीशियन के साथ डायलिसिस सेंटर पर पहुंचेगी और मरीजों के रक्त के सैम्पल्स एकत्रित करेगी।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि डायलिसिस के मरीजों को एलएफटी, केएफटी, क्रिएटिन, सीबीसी, और वायरल मार्क जैसे ब्लड टेस्ट्स की आवश्यकता होती है। लेकिन जिला चिकित्सालय की दूरी के कारण मरीजों को बहुत कठिनाई होती थी। इस समस्या को हल करने के लिए सीएमओ डॉ. गुप्ता ने जिला पुरुष चिकित्सालय मोतीपुर ओयल के सीएमएस डॉ. आर.के. कोली से बातचीत की और इन मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय से टीम भेजने का प्रस्ताव रखा, जिसे तुरंत स्वीकृति मिल गई।
इस सुविधा की शुरुआत 5 अगस्त, सोमवार से होगी। हर महीने दो बार, पहले और तीसरे सोमवार को, डायलिसिस सेंटर पर सुबह 8 से 10 बजे तक रक्त के सैम्पल्स लिए जाएंगे। इन सैम्पल्स की रिपोर्ट अगले दिन डायलिसिस सेंटर पर ही उपलब्ध हो जाएगी।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि डायलिसिस के मरीजों को नियमित जांच के लिए निजी लैबों का सहारा लेना पड़ता था, जिससे आर्थिक और शारीरिक दोनों प्रकार की परेशानी होती थी। सेंटर मैनेजर ओम शर्मा के माध्यम से मरीजों की समस्याओं को देखते हुए, सीएमओ ने जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. आर.के. कोली से तुरंत संपर्क किया और समस्या का समाधान निकाला।
डॉ. कोली ने बताया कि उन्होंने लैब टेक्नीशियन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं और इस कार्य की शुरुआत इसी सोमवार से की जाएगी। सीएमओ ने मरीजों की समस्याओं से जुड़ी अन्य जानकारियां भी लीं और सेंटर के कर्मचारियों को मरीज हित में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस नई सुविधा से डायलिसिस मरीजों और उनके परिवारजनों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी नियमित जांचें अब आसान हो जाएंगी।