रामजी पांडे
नई दिल्ली, 1 अगस्त 2024 केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज नई दिल्ली में पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजी टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए सरबजोत सिंह के नेतृत्व में छह निशानेबाजों को सम्मानित किया। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा खडसे भी इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित थीं।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सरबजोत सिंह रहे, जिन्होंने मनु भाकर के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। सरबजोत सिंह को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की नकद पुरस्कार योजना के अंतर्गत डॉ. मांडविया ने 22.5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
अन्य निशानेबाजों में अर्जुन बाबूता, रमिता जिंदल, रिदम सांगवान, संदीप सिंह और अर्जुन सिंह चीमा भी शामिल थे, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया। इनके प्रशिक्षकों सुमा शिरूर, समरेश जंग और सरबजोत के निजी कोच अभिषेक राणा के योगदान को भी मान्यता प्रदान की गई।
अर्जुन बाबूता ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहकर पोडियम पर पहुंचने से चूक गए, लेकिन उनका प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।
इस सम्मान समारोह में सभी निशानेबाजों और उनके प्रशिक्षकों को बधाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भारतीय निशानेबाजी टीम के कठिन परिश्रम और समर्पण की प्रशंसा की और उनके आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दी।