कलेक्ट्रेट पर किसानों का जबरदस्त प्रदर्शन TNI


गौतम बुद्ध नगर, 4 जुलाई: आज अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद, जय जवान जय किसान मोर्चा एवं अन्य सहयोगी संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में किसान मोजर बेयर गोल चक्कर पर इकट्ठा हुए और हाथ में तख्ती, झंडा और बैनर लेकर कलेक्ट्रेट के लिए पैदल मार्च किया।

प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने बैरिकेड लगाए, लेकिन किसानों ने बैरिकेड तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। जबरदस्त नारेबाजी और भाषणों के बाद, 25 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से वार्ता की। वार्ता में किसान प्रतिनिधियों ने जोर देकर कहा कि 10% के प्लाट का मुद्दा ढाई लाख किसानों से संबंधित है और इसे अब और उपेक्षित नहीं किया जा सकता। उन्होंने नए कानून को लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसमें 20% विकसित प्लाट, सर्कल रेट का चार गुना मुआवजा और हर बालिग सदस्य को रोजगार देने के प्रावधान शामिल हैं।

किसान सभा के जिला अध्यक्ष, डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन हाई पावर कमेटी को यह याद दिलाने के लिए है कि उसे न्यायपूर्ण तरीके से और हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार किसानों के पक्ष में सिफारिशें देनी हैं। एनटीपीसी के किसानों के बारे में बोलते हुए सुखबीर खलीफा ने कहा कि एनटीपीसी ने किसानों से किए वादे अभी तक पूरे नहीं किए हैं और इन्हें तुरंत पूरा किया जाए।

सुनील फौजी ने कहा कि आज का धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक है क्योंकि सभी अधिग्रहण करने वाली एजेंसियों के बाबत एक कमेटी माननीय मुख्यमंत्री ने गठित की है। यदि किसानों के पक्ष में सिफारिशें नहीं दी गईं, तो तीनों प्राधिकरणों के गेट बंद कर दिए जाएंगे।

आज के धरने की अध्यक्षता जोगेंद्री देवी, जिला सचिव, किसान सभा ने की। धन्यवाद प्रस्ताव वीर सिंह नेताजी ने प्रस्तुत किया। संचालन जगबीर नंबरदार और उदल आर्य ने किया। विचार प्रकट करने वालों में इंद्र प्रधान, बृजेश भाटी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, जगबीर नंबरदार, उदल आर्य, केपी सिंह, डॉक्टर फकीरचंद, अजब सिंह नेताजी, डॉक्टर जगदीश, अजीत एडवोकेट, जितेंद्र एडवोकेट, मोनू मुखिया, करतार सिंह नागर, नरेश नागर, रईसा बेगम, बिजेंद्र नागर, निरंकार प्रधान, अशोक भाटी, प्रशांत भाटी, अजब सिंह नागर, बबलू नेताजी, जितेंद्र कृषक शक्ति, यशपाल कृषक शक्ति, शिशांत भाटी, संदीप भाटी, निशांत रावल, गवरी मुखिया, सुरेश यादव, सुरेंद्र भाटी, जोगेंद्र प्रधान, पप्पू ठेकेदार, यतेंद्र मैनेजर, धीरज सिंह, सतपाल खेड़ी, अजय पाल भाटी, अशोक आर्य, निशांत रावल, सुधीर रावल, मुकुल यादव, अंकित यादव, सूले यादव, गुरप्रीत एडवोकेट, अमित नागर, ओम दत्त शर्मा, नितिन चौहान, रेखा चौहान, तेजेंद्र चौहान, बबली कैमराला, सुरेंद्र भाटी बडपुरा, विनोद एडवोकेट, मांगेराम एडवोकेट, गजेंद्र एडवोकेट, उधम सिंह एडवोकेट, मुकेश कुमार राघव, राजे नागर, नरेंद्र नागर, जयप्रकाश आर्य, प्रेमपाल चौहान, कुंवर पाल प्रधान, सुरेंद्र चौहान, भूले प्रधान, उदयवीर प्रधान, गोपाल शर्मा, डॉक्टर वीरेंद्र राघव, पंकज खारी शामिल थे।

हजारों की संख्या में महिला और पुरुष किसानों ने इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया।