पर्यावरण मित्र समूह ने जिला कारागार में किया वृहद वृक्षारोपण, Green Lakhimpur को मिली गति


लखीमपुर खीरी 4 जुलाई 2024 :धरा को सजाने, इसे हरा-भरा बनाने और स्वस्थ-स्वच्छ प्राण वायु को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पर्यावरण मित्र समूह के प्रेरक कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कारागार में वृहद पौधारोपण कर हरित क्रांति को गति प्रदान की गई।

पर्यावरण मित्र समूह ने जिला कारागार में पूर्व नियत स्थानों पर पीपल, बरगद, नीम, आम, सहजन, आंवला, अमरूद, बेल, अशोक, नींबू, कटहल, पाम आदि के पौधे लगाए। इस अनुकरणीय कार्य के माध्यम से हरियाली को बढ़ाने और धरा को सजाने का महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

इस अवसर पर जिला कारागार के जेल अधीक्षक श्री पी. डी. सलोनिया और जेलर श्री हरबंस पाण्डेय ने पर्यावरण मित्र समूह के सदस्यों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। भारतीय योग संस्थान की अर्चना श्रीवास्तव, पर्यावरण मित्र समूह  के सदस्य विशाल सेठ, राम मोहन गुप्त, मयूरी नागर, अनुश्री गुप्ता, प्रिया दीक्षित, कुमकुम गुप्ता, सुमन श्रीवास्तव, पूजा सिंह, सीमा गुप्ता रश्मि महेंद्रा भी इस अभियान में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए।

जिला कारागार में हुए इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ प्राण वायु का प्रसार करना था। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री पी. डी. सलोनिया ने कहा, "पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। हर एक पौधा एक नई जिंदगी है, और हमें इसे सहेजने का पूरा प्रयास करना चाहिए।"

उधर ग्रीन लखीमपुर अभियान के सदस्य रामजी पांडे ने बताया, "हमारा लक्ष्य है कि लखीमपुर में अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं ताकि हमारी धरती हरी-भरी हो सके और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।"

इस पौधारोपण कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और पौधों की देखभाल का संकल्प लिया। हरियाली को बढ़ाने और धरा को सजाने के इस अभियान की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया।

इस प्रकार, पर्यावरण मित्र समूह के इस प्रयास ने जिला कारागार में हरियाली की एक नई लहर ला दी है, जो आने वाले समय में एक सुंदर और स्वच्छ पर्यावरण का निर्माण करने में सहायक सिद्ध होगी।