इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर खीरी ने बिखेरी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान


लखीमपुर, 14 जुलाई 2024। इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर खीरी ने एक बार फिर समाज सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है। क्लब ने आज लखीमपुर नगर क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा और स्वच्छता की आवश्यक सामग्री प्रदान कर शिक्षा का दीपक प्रज्ज्वलित किया।

कार्यक्रम का आयोजन महराजनगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में किया गया, जहां जिला अस्पताल की दीपमाला ने बच्चों को हाइजीन, नैतिक और सिविल मूल्य, स्वच्छता, और आत्मप्रेम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए उन्हें फल भी वितरित किए गए। इसके बाद, ब्लाइंड, मूक बधिर और मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, रबर, कटर, रंग, कॉपी और अन्य शिक्षण सामग्री प्रदान की गई।

इस विशेष एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान महिला समाजसेवियों ने बच्चों के साथ ज्ञानवर्धक और रोचक प्रश्नोत्तरी भी की, जिससे बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर इस प्रेम और शिक्षण सामग्री के कारण खुशियों की चमक देखने को मिली।

इस अवसर पर आशा दीक्षित, मुनऊर, कीर्ति, नीरू, पारुल, अलका, नूतन गुप्ता जैसी मातृशक्तियां सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं। इन सभी ने बच्चों के साथ अपनी मातृत्व की छाया बिखेरते हुए उन्हें एक उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

नगर की महिला समाजसेवी रुपाली शुक्ला कुमार ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा, "इनरव्हील क्लब का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। हम इसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।"

इस प्रकार, इनरव्हील क्लब ऑफ लखीमपुर खीरी ने अपने सेवा कार्यों से यह सिद्ध कर दिया है कि समाज सेवा का सच्चा अर्थ मानवता की सेवा में ही है।