लखीमपुर खीरी, 24 जुलाई: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक का संयोजन और संचालन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड (तृतीय) के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार यादव और एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया।
डीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण करते हुए नए ब्लैक स्पॉट एवं वनरेबल लोकेशन चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां जेब्रा क्रॉसिंग का रंग हल्का पड़ गया है, वहां पुनः पेंट करवाएं। परिवहन विभाग को ट्रांसपोर्टर के समन्वय से चालक-परिचालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए गए। ईओ को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में उपयुक्त जमीन चिन्हित कर पार्किंग को व्यवस्थित करने का काम करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि स्कूली वाहन मानक के अनुरूप होने पर ही संचालित हों। बीएसए और डीआईओएस को विद्यालयों से समन्वय करते हुए शत-प्रतिशत वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। बिना फिटनेस वाले वाहनों का संचालन कदापि न हो। उन्होंने कहा कि जिले में जहां घुमावदार स्थान और ब्लाइंड स्पॉट हैं, वहां से सौ मीटर पूर्व में साइनेज लगाने के निर्देश दिए। साथ ही, लिंक मार्ग और मुख्य मार्ग को कनेक्ट करने वाले स्थानों के पास संकेतांक के साथ मानक के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाने का सुझाव दिया।
बैठक में डीएम और एसपी ने जनपद में घटित दुर्घटनाओं का विश्लेषण, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, स्कूली वाहनों की फिटनेस, सड़क सुरक्षा के विभिन्न उपायों और गड्ढामुक्ति, वर्षा ऋतु से पूर्व ड्रेनेज वर्क, पुल, तटबंध की सड़कों की सुरक्षा संबंधी कार्यवाही, चीनी मिलों पर वाहन प्रबंधन, सकरे/जर्जर सेतुओं की स्थिति, शहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण और रोड साइड सुधार, सड़क सुरक्षा और गुड समेरिटन 'ला के प्रचार-प्रसार पर विस्तृत चर्चा की।
अधिशासी अभियंता निर्माण खंड तृतीय (पीडब्ल्यूडी) अनिल कुमार यादव ने बताया कि जिले में वर्ष 2024 में मात्र 17 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनका स्वामित्व निर्धारण किया जा चुका है और सुधारात्मक कार्य भी जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा।
बैठक में उपस्थित लोग:
बैठक में एडीएम संजय कुमार सिंह, एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी, ईई पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार यादव, केके झा, सीओ सिटी रमेश चंद्र तिवारी, एआरएम रोडवेज लखीमपुर/गोला, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, शुगर मिल के प्रतिनिधि सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।