खीरी, 21 जुलाई 2024 - "पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ" वृहद वृक्षारोपण जन अभियान 2024 और "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत, माननीय मुख्यमंत्री जी की पहल को आगे बढ़ाते हुए और प्रमुख सचिव आयुष के निर्देशन में, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. हरबंश कुमार और प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मुनीन्द्र प्रताप जी के संयोजन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ओयल-खीरी में आयुष वन की स्थापना की गई।
इस वृक्षारोपण अभियान में पुराने पौधों के साथ नए एक सौ पौधे रोपित किए गए। इसके साथ ही, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय खीरी टाउन की प्रस्तावित जमीन पर भी एक सौ पौधे रोपित किए गए।
रोपित किए गए पौधों में औषधीय पौधों के साथ अन्य पौधे जैसे अमरुद, जामुन, सहजन, नींबू, अर्नीसिया, बकैना, इमली, अशोक के साथ फलदार और छायादार पौधे शामिल हैं। इस अवसर पर चिकित्सालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य में योगदान दिया।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि लोगों को पौधारोपण और उनके संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक करना भी है।