कौशाम्बी सिराथू ब्लॉक के रामपुर धमावा स्थित अघोरीबाबा कुटी मे सोमवार 3 जून से चल रही साप्ताहिक श्रीरामकथा के आयोजन के दूसरे दिन शिव पार्वती विवाह की कथा सुनाई गई। श्रीरामकथा के प्रसंग में कथावाचक सुधीरानंद ने भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की लीला बताई जिसे सुनकर भक्तजन भाव विह्वल हो गए। कथा सुनाते हुए सुधीरानंद ने कहा कि बिना श्रद्धा और विश्वास के कथा श्रवण का पुण्य नहीं मिलता। इसलिए भगवान की कथा बड़े श्रद्धा और विश्वास से सुननी चाहिए। इस अवसर पर अघोरीबाबा कुटी के संत त्यागी जी महाराज ने लोगों को अपने जीवन ने श्रीरामकथा से प्रेरणा लेने की शिक्षा दी। कथा सुनने के लिए आसपास के कई गांवों के सैकड़ों महिलाएं, बुजुर्ग और आमजन कथा में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी, सीताराम केसरी, भानू प्रताप सिंह, सचिन केसरवानी, जीवन सिंह, लल्लू प्रसाद जायसवाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।