लाखों की आबादी वाले इस क्षेत्र में कोई भी हार्ट डाक्टर नहीं ||रामजी पांडे

लखीमपुर खीरी जिला उत्तर उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा जिला है जहां से  दो सांसद चुनकर दिल्ली भेजे जाते हैं लेकिन लाखों आबादी वाले क्षेत्र में सरकारी अस्पताल में कोई भी हार्ट डाक्टर नहीं होने से लोग परेशान हैं।

जिससे आए दिन  हार्ट अटैक की समस्या से कोई ना कोई मौत होती रहती है अमीर तो अपना इलाज प्राइवेट अस्पताल में करवा लेते है लेकिन गरीब को अपनी जान से ही हांथ धोना पड़ता है।

 इस समस्या की गंभीरता को समझते हुए युवा  नेता रामजी पांडे ने सरकारी अस्पताल में हार्ट डाक्टर की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन को इस समस्या को तत्काल सुलझाना जरूरी है ताकि लोगों को चिकित्सा सेवाओं का उचित लाभ मिल सके।

 रामजी पांडे के इस कदम को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और लोगों की उम्मीद है कि सरकार जल्दी से इस समस्या का समाधान करेगी।