नई दिल्ली शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) के सचिव श्री संजय कुमार ने ‘प्रेरणा कार्यक्रम’ के ‘प्रथम पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह’ को वर्चुअल ढंग से संबोधित किया। संयुक्त सचिव श्रीमती अर्चना शर्मा अवस्थी और मंत्रालय के अन्य अधिकारीगण भी इस समारोह में मौजूद थे। प्रतिभागियों के बीच संबंधित अंतर्दृष्टि का आकलन और आदान-प्रदान करने के लिए ही ‘पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया।