नोएडा, भाजपा को हराने और इंडिया गठबंधन+समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर को भारी मतों से विजई बनाने के लिए सीपीआई(एम) पार्टी की नेता रेखा चौहान, गुड़िया देवी, कल्पना आदि के नेतृत्व में गांव बरौला सेक्टर- 49, नोएडा व झुग्गी बस्ती सेक्टर- 50, आदि कई स्थानों पर चुनावी अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों से भाजपा प्रत्याशी को हराने व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर को उनके चुनाव चिन्ह साइकिल पर वोट देकर विजई बनाने की अपील किया। चुनावी अभियान के तहत जगह नुक्कड़ मीटिंग सभाएं की गई।