16 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे कामगार सीटू ने की मजदूरों से हड़ताल में शामिल होने की अपील


 नोएडा, 16 फरवरी 2024 को होने वाली हड़ताल की तैयारी में सीटू कार्यकर्ताओं ने आज भी जोरदार तरीके से जनसंपर्क,पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा, बाइक रैली के जरिए मेहनतकश लोगों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।

 हड़ताल के मुद्दों को रेखांकित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि बढ़ती महंगाई के आधार पर न्यूनतम वेतन ₹26000 हजार देश के सभी मजदूरों के लिए घोषित किया जाए तथा एनसीआर क्षेत्र के लिए अलग वेज बोर्ड का गठन किया जाए जब तक एनसीआर वेज बोर्ड का गठन नहीं होता है तब तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा गौतम बुध नगर के मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी कर दिल्ली के बराबर न्यूनतम वेतन दिया जाए, घरेलू कामगारों एवं आंगनवाड़ी आशा आदि स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम वेतन व सामाजिक सुरक्षा सहित सभी हितलाभ दो तथा रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों, रिक्शा, बैटरी रिक्शा, टेंपो चालकों सहित।

 असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों का उत्पीड़न व उजाड़ना बंद कर सब का सर्वे कर लाइसेंस व सामाजिक सुरक्षा दी जाए, नोएडा को डूब क्षेत्र मुक्त घोषित कर हिंडन नदी पुस्ता के आसपास बसी कालोनियों, मजदूर बस्तियों को नियमित कर बिजली, पानी, नाली, खड़ंजा, सड़क, स्वरोजगार, राशन, शिक्षा स्वास्थ इत्यादि मूलभूत नागरिक सुविधा उपलब्ध करवाने, मजदूरों एवं आवासहीनो को सस्ते आवास बना कर दिए जाएं, सभी के लिए शिक्षा- स्वास्थ्य, रोजगार की व्यवस्था कराई जाए, समान काम का समान वेतन दो, पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए,  न्यूनतम पेंशन ₹5000 घोषित की जाए, उद्योगों, संस्थानों और नगर निगम, नगर पालिका, प्राधिकरणों,  बिजली विभाग, सरकारी अस्पताल आदि में लगे ठेका कर्मियों को उसी स्थान पर पक्का किया जाए, कांट्रेक्टर, फिक्स टॉम आउट सोर्स व नीम के नाम पर भर्ती पर रोक लगाई जाए और श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी,फेरबदल वापिस लिया जाए, कामगार महिलाओं के कार्य स्थल व कार्य पर आने जाने हेतु पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए जनपद में श्रम न्यायालय व उप श्रम आयुक्त कार्यालय में स्टाफ की बढ़ोतरी कर मजदूरों के वाद-विवाद केसों का निपटारा 3 माह के अंदर किया जाए।

 रसोई गैस, बिजली, पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतें कम की जाए,और राशनिंग व्यवस्था में सुधार कर सभी जरूरतमंदों को राशन कार्ड बनाकर सस्ता राशन दो तथा भवन निर्माण क्षेत्र में लगे सभी मजदूरों का पंजीकरण कर योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए, साथ ही जनपद के मजदूरों किसानों की लंबित सभी समस्याओं/ मांगों का सम्मानजनक समाधान कराए जाए,, यह सब मांगे 16 फरवरी 2024 को होने वाली हड़ताल की प्रमुख मांगों में है। 
 सीटू जिला महासचिव राम सागर ने बताया कि 16 फरवरी को मेहनतकश लोग जगह-जगह से जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

 प्रचार अभियान का नेतृत्व सीटू नेता रामसागर, पूनम देवी, रामस्वारथ, लता सिंह, मुकेश राघव, जनवादी महिला समिति की नेता चन्दा बेगम, आशा यादव, रेखा चौहान आदि ने किया और हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया।