अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने डेढ़ लाख से अधिक छोटे व्यापारियों को ऋण देने का काम किया है


नई दिल्ली केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में पीएम-स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिजनों के साथ स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश में ऐसी व्यवस्था की है कि अगले 5 सालों तक 80 करोड़ गरीब लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में दशकों तक एक वर्ग ऐसा भी था

जिसने अपनी मेहनत और पसीने से देश के विकास में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के लिए ही प्रधानमंत्री मोदी पीएम-स्वनिधि योजना लेकर आए और इसके तहत इन लोगों को काम शुरू करने के लिए छोटे ऋण की व्यवस्था की गई।