ग्रेटर नोएडा, जहां माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दबंग माफिया, अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं वहीं स्थानीय बिसरख पुलिस दबंग माफिया अवैध वसूली कर्ता बिसरख निवासी अवधेश कुमार भाटी को खुला संरक्षण प्रदान कर रही है।
सुपरटेक ईको विलेज सोसायटी गेट नंबर- 3, बिसरख ग्रेटर नोएडा पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार के वेंडर्स द्वारा अवैध वसूली करने, मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी के खिलाफ लिखित शिकायत करने के बावजूद थाना बिसरख पुलिस कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है, उल्टे अवैध वसूली की शिकायत करने वाले दुकानदारों को पिछले कई सप्ताह से दुकान नहीं लगाने दी जा रही है।
पीड़ित वेंडर्स ने आज फिर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतमबुद्धनगर के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव रामस्वारथ, किसान सभा गौतम बुध नगर जिलाध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा, कोषाध्यक्ष अजीपाल भाटी के नेतृत्व में वेंडर्स ने डीसीपी सेंट्रल पुलिस नोएडा श्रीमती सुनीति मैडम से मुलाकात कर स्थानीय पुलिस द्वारा भेदभावपूर्ण कार्रवाई व पीड़ित वेंडर्स के साथ न्याय करने की मांग पर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि यूनियन के नेतृत्व में वेंडर्स ने डीसीपी महोदया से दिनांक 28- 10- 2023 को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया था कि यदि बाजार लगता है तो सभी वेंडर्स को उनके पूर्व निर्धारित स्थान पर दुकान लगाने दी जाए और बाजार में कोई भी जबरन अवैध वसूली नहीं कर पाए यह सुनिश्चित किया जाए लेकिन उसी दिन शाम को जब बेंडर्स दुकान लगाने के लिए गए तो जिन दुकानदारों ने अवैध वसूली का विरोध किया था और पुलिस से शिकायत किया था उनकी दुकान स्थानीय दबंग माफिया अवधेश भाटी ने दुकान नहीं लगने दी वेंडर्स ने पुलिस को 112 नंबर पर शिकायत किया और चौकी प्रभारी व बिसरख कोतवाली प्रभारी को फोन कर घटना की जानकारी दिया ।
लेकिन पुलिस ने पीड़ितों की कोई मदद नहीं किया उल्टे दबंग माफिया अवधेश कुमार भाटी का पक्ष लेते हुए पीड़ितों को ही धमकाकर बाजार से भगा दिया और उन्हें दुकान नहीं लगाने दिया। ज्ञापन में दबंग माफिया अवधेश भाटी व उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करने और सभी दुकानदारों को पूर्व की भांति दुकान लगाने और बाजार से कोई अवैध वसूली ना हो यह सुनिश्चित करने की मांग की गई। डीसीपी महोदया ने वेंडर्स को न्याय संगत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वेंडर्स का नेतृत्व कर रहे सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, किसान सभा के नेता डॉक्टर रुपेश शर्मा ने कहा कि यदि वेंडर्स को न्याय नहीं मिलेगा तो स्थानीय पुलिस व दबंगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर बड़ा प्रदर्शन कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी।