पंकज पाराशर छतरपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खजुराहो संसदीय क्षेत्र की नगर परिषद राजनगर में अराजकता का माहोल पनपा हुआ है
पूरे नगर में गंदगी फटी पड़ी है, तो लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है l सीएमओ के संरक्षण में ठेकेदारों के द्वारा घटिया निर्माण कार्य किए गए। नगर परिषद राजनगर के द्वारा बनवाई गई सीसी सड़क उखड़ गई लेकिन उनका भुगतान कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा ठेकेदारों से कमीशन लिया जाता रहा है l
नगर परिषद प्रांगण में बनने वाले पार्क में भी लाखों रुपए का घोटाला किया गया है, मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लोगों को मिलने वाली योजनाओं का लाभ नगर परिषद राजनगर के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा जनता को नहीं दिया जा रहा है l रुपए लेकर योजनाएं बेचने का काम कर रहे हैं, जिन लोगों ने रुपए जमा किया उनको प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जिन लोगों ने रुपए जमा नहीं किया उनका लाभ नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाए हैं कि सीएमओ के द्वारा जमकर राजनगर परिषद में लाखों रुपए का घोटाला किया जा रहा है l
अब लोगों का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सीएमओ की कार्यशैली के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। नाम न छापने की शर्त पर सैकड़ो लोगों ने बताया है कि नगर परिषद राजनगर में हर काम में रुपए की मांग की जाती है, वही नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष द्वारा जमकर ठेकेदारों से वसूली की जा रही है, जो निर्माण कार्य कर रहे बताया जा रहा है कि जो चुनाव में खर्च हुआ है उसकी भरपाई करना है।