पंकज पाराशर छतरपुर
बुंदेलखंड में प्रभावशाली व्यक्तित्व कुं. शंकर प्रताप सिंह बुंदेला (मुन्ना राजा) ने क्षेत्र की राजनीति से राष्ट्रीय राजनीति में बुंदेलखंड का मान बड़ा कर जन सेवा करते आ रहे हैं l छतरपुर जिला के छोटे से ग्राम बसारी में 30 सितंबर 1951 को उनका जन्म हुआ, मुन्ना राजा वर्ष 1972 में राजनगर ब्लॉक के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रहे, इसके बाद कोऑपरेटिव सोसायटी बसारी के अध्यक्ष, वर्ष 1973 में युवक कांग्रेस छतरपुर के उपाध्यक्ष, वर्ष 1978 में ग्राम पंचायत बसारी के सरपंच, साथ ही इसी वर्ष जनपद पंचायत राजनगर के अध्यक्ष भी निर्वाचित हुई l
वर्ष 1980 में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए, वर्ष 1982 में जिला सहकारी कृषि व ग्रामीण बैंक छतरपुर के अध्यक्ष, वर्ष 1987 मैं जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष, वर्ष 1988 में नगर पालिका परिषद छतरपुर के अध्यक्ष भी बने l मुन्ना राजा वर्ष 1993 पुनः छतरपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक बने l कांग्रेस पार्टी में प्रांतीय और राष्ट्रीय पदाधिकारी के रूप में कार्य किया, वर्ष 1997 में मध्य प्रदेश सहकारी कृषि व ग्रामीण बैंक भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्ष 2002 में पुनः इसी बैंक के अध्यक्ष बने l अपने गृह ग्राम बसारी में बुंदेली उत्सव की शुरुआत कर बुंदेलखंड की संस्कृति से लोगों को अवगत कराया l वर्ष 2003 में वह राष्ट्रीय कोऑपरेटिव बैंकों के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे l देश विदेशों की यात्राएं कर बुंदेलखंड और देश की संस्कृति से विदेशियों को दिखाया कराया l
बुंदेलखंड के किसान नेता के रूप में समुचित देश में अपनी पहचान स्थापित की l बुंदेलखंड के दिग्गज नेता पूर्व विधायक कुं. शंकर प्रताप सिंह (मुन्ना राजा) का जन्मदिन समर्थकों द्वारा जनसेवा, सद्भाव और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि जनसेवा में प्राणों की बाजी लगा दूंगा जन सेवा में मेरा जीवन समर्पित है l