बदायूं - नगर पंचायत गुलडिया में विगत 15 दिनो से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को फाइनल मैच के साथ समापन हो गया। विजेता टीम को बतौर पुरस्कार ग्यारह हजार रूपए की धनराशि प्रदान की गई।
पन्द्रह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में किसरूआ,बिनावर, आवास विकास बदायूं ,रूपापुर, कंडेला जूनियर, कंडेला सीनियर, बदायूं , गुलडिया जूनियर एवम गुलडिया सीनियर आदि कुल 9 टीमों ने प्रतिभाग किया। अन्तिम मुकाबले का मैच गुलडिया जूनियर टीम एवम गुलडिया सीनियर टीम के बीच हुआ। टूर्नामेंट के फाइनल में गुलडिया जूनियर टीम विजेता रही। विजेता टीम को 11000 रुपए का पुरस्कार मिला। मुख्य अतिथि दातागंज ब्लाक प्रमुख अतेंद्र विक्रम सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जितेंद्र कश्यप के साथ हरिमोहन सिंह पटेल ,ऋषभ कुमार, जितेश पटेल, सुमित कुमार,रजत गुप्ता, उमेश पटेल,देवेश पटेल आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी फरमान को मिली। मैन ऑफ द सीरीज सुमित पटेल रहे।