सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले ने की सम्मेलन को महिला समिति की नेता आशा शर्मा आशा यादव रेखा चौहान चंदा बेगम तिलक देवी गीता भाटी जोगेंद्री पूनम भाटी ने संबोधित किया मरियम धवले ने संबोधित करते हुए महिलाओं से कहा महिलाओं के संवैधानिक अधिकार आज भी अधूरे हैं।
महिलाओं के बुनियादी अधिकारों के लिए महिला समिति काम करती है आप महिलाओं ने किसान सभा के अंतर्गत संगठित होकर प्राधिकरण और सरकार को झुकाने का कार्य किया है आपको इसी तरह संगठित रहना है आशा शर्मा ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को महिला अधिकारों के लिए जंतर मंतर पर आयोजित धरना प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में पहुंचना है सम्मेलन में शामिल महिलाओं ने बड़ी संख्या में पहुंचने का वादा किया किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा की आंदोलन की सफलता का श्रेय आप महिलाओं को जाता है।
किसान सभा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर किसान सभा का सम्मेलन कर रही है जिसमें महिलाओं को भी बड़ी संख्या में शामिल होना है उपस्थित महिलाओ ने सम्मेलन में आने का वादा किया सम्मेलन में शामिल महिलाओं ने इंकलाबी नारे लगाए और संगठित होने की कसम खाई तिलक देवी ने कहा कि हमारा संगठन ही हमारी शक्ति है और संगठन के आगे बड़ी से बड़ी ताकत भी झुकती है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को झुकाकर महिलाओं ने मिसाल कायम की है।
जुनपत गांव में धर्मेंद्र वकील की बैठक पर आयोजन को सफल बनाने में अजब सिंह नेताजी श्याम सिंह प्रधान जी धर्मेंद्र एडवोकेट मोहित भाटी ने सभी प्रबंध किए सुरेंद्र भाटी नरेश नागर यतेंद्र मैनेजर संदीप भाटी शिशांत भाटी गवरी मुखिया सुरेश यादव वीर सिंह नेताजी जगबीर नंबरदार निरंकार प्रधान निशांत रावल घोड़ी ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने गांव से महिलाओं को लाने ले जाने का कार्य किया रिठौड़ी एवं तुसियाना गांव से बड़ी संख्या में भूमिहीन महिलाओं ने हिस्सेदारी की। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुध नगर।