नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षक हितों के लिए सदैव खड़े रहने वाला शिक्षक संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ( एनडीटीएफ ) की एक मीटिंग बुधवार को हंसराज कॉलेज के सेमिनार हॉल में डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार भागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस मीटिंग में डॉ.हंसराज सुमन व डॉ. मनोज दहिया को प्रोफेसर भागी ने उन्हें एनडीटीएफ संगठन ज्वाइन कराया । प्रोफेसर भागी ने दोनों शिक्षकों को संगठन का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया और कहा कि डॉ. सुमन के संगठन में शामिल होने से मजबूती मिलेगी । इस अवसर पर संगठन के डॉ. प्रधुम्न राणा , ईसी सदस्य डॉ. सुनील शर्मा , प्रोफेसर वी.एस . नेगी , डॉ.हरेंद्र सिंह , डॉ. शम्बूनाथ दूबे के अलावा डूटा कार्यकारिणी में खड़े पांचों उम्मीदवार भी उपस्थित थे ।
एनडीटीएफ को ज्वाइन करने पर डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि वे दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री अरबिंदो कॉलेज के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है । ये पांच साल नॉन कॉलेजिएट सेंटर के प्रभारी रहे। वर्ष - 2015--2017 और 2017 --2019 तक दिल्ली विश्वविद्यालय की सर्वोच्च संस्था एकेडेमिक काउंसिल में सदस्य भी रह चुके हैं।
इसके अलावा ये दिल्ली विश्वविद्यालय की अनेक कमेटियों में रहकर डॉ. सुमन ने अपने दायित्व का निर्वाह किया है--एडमिशन कमेटी, अपॉइंटमेंट्स और प्रमोशन कमेटी, मेडिकल कमेटी, फंक्शन कमेटी, सलेब्स कमेटी के अलावा डॉ. सुमन डीयू की टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य रहे है । इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक सम्मान व अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है । इन्हें दिल्ली सरकार का डॉक्टर अम्बेडकर अवॉर्ड भी मिल चुका है
डॉ. सुमन ने प्रोफेसर अजय कुमार भागी को आश्वस्त किया है कि उन्होंने मुझ पर जो विश्वास कर ज्वाइन कराया है उनके इस विश्वास को कभी डगमगाने नहीं दूंगा , उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षक हितों के लिए कार्य करना है । दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले वित्त पोषित 28 कॉलेजों में शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति, पदोन्नति के अतिरिक्त, 20 से अधिक कॉलेजों में स्थायी प्रिंसिपलों और लाइब्रेरियन की नियुक्ति कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी ।
इसके अलावा दिल्ली सरकार के कॉलेजों में दो महीने से शिक्षकों की सैलरी नहीं मिली है , जहाँ पदोन्नति हुई है उन शिक्षकों को अभी तक एरियर नहीं मिला है , जल्द ही इन मुद्दों को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे । उनका कहना है कि अब वे दिल्ली सरकार के बचे कॉलेजों में सितंबर माह से स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करायेंगे । प्रोफेसर भागी ने डॉ. हंसराज सुमन के ज्वाइन करने पर पुनः बधाई देते हुए कहा है कि डॉ. सुमन के एनडीटीएफ में आने से संगठन को बल मिलेगा।