नई दिल्ली: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुजरात के कच्छ में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के मूरिंग प्लेस का भूमि पूजन और विभिन्न परियोजनाओं का ई-लोकार्पण किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव और महानिदेशक, बीएसएफ सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी शामिल होकर उपस्थित रहे।
मूरिंग प्लेस, कोटेश्वर
मंत्री शाह ने आज मूरिंग प्लेस, कोटेश्वर के भूमि पूजन और ई-लोकार्पण की क्रियाएँ की। इस परियोजना के तहत लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से एक पूर्णाधिकृत प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स, ऑफिसर्स मेस, कैंटीन, परेड ग्राउंड, ट्रेनिंग सेंटर, जल यानों की मरम्मत और आपूर्ति के लिए वर्कशॉप सहित एक अत्याधुनिक यूनिट बनाई गई है। यह सुविधा पश्चिमी क्षेत्र के हरामी नाले से लेकर पूरे गुजरात की जल सीमा पर BSF की वॉटरविंग के सभी जलयानों के सुचारू रखरखाव की व्यवस्था करेगी।
चिडियामोड – बीआर बेट लिंक रोड
इस महत्वपूर्ण दिन पर, श्री अमित शाह ने 101 करोड़ रुपये की लागत से 28 किलोमीटर लंबी चिडियामोड – बीआर बेट लिंक रोड का उद्घाटन भी किया। यह रोड बॉर्डर पर स्थित BSF को ऑपरेशन और लॉजिस्टिक सपोर्ट में मददगार साबित होगी।
ई-उद्घाटन और नवाचार
आज के आयोजन में श्री अमित शाह ने 1164 आउटपोस्ट टावर का ई-उद्घाटन भी किया, जिसमें अत्याधुनिक कैमरे लगे हैं जो सीमापार होने वाली छोटी से छोटी मूवमेंट को भी कैप्चर कर सकेंगे। इससे विषम परिस्थितियों में भी दुश्मन की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने में BSF को सुविधा होगी।
महत्वपूर्ण बयान
मंत्री शाह ने अपने संबोधन में कहा कि बीएसएफ की सीमा सुरक्षा में विशेषज्ञता है और वन बॉर्डर, वन फोर्स का निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने लिया था। उन्होंने इस निर्णय के पीछे बीएसएफ की सजगता को पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमाओं के साथ मिलकर सुरक्षा करने की क्षमता देने का उल्लेख किया।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने इस अवसर पर इन परियोजनाओं की महत्वपूर्णता को बताया और इन्हें BSF की सीमा सुरक्षा में महत्वपूर्ण कदम बताया। इन परियोजनाओं के उद्घाटन से गुजरात के कच्छ और पूरे गुजरात की सीमा सुरक्षा में सुधार होगा।