बदायूं- केशव कृपा भवन बरेली में गंगा समग्र की प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने लिया। बैठक में बृज प्रांत के संयोजक डॉ राधा कृष्ण दीक्षित , स्वामी पगलानंद और विभाग प्रचारक शधर्मेन्द्र रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने कहा आज गंगा समग्र को गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए गंगा में मिलने वाली समस्त नदियों को भी अविरल और निर्मल बनाना होगा। ग्राम में स्थित तालाब हमारे जल तीर्थ है जिनसे हमारी नदियों को जल प्राप्त होता है। प्रदेश की अधिकांश नदिया अब सूख चुकी है उनमें या तो जल नहीं है या उन पर अवैध कब्जे हो चुके है। इन सभी में जल हो पुनः सभी संयुक्त प्रयास से अविरल बनाना है।
बृज प्रांत में गंगा समग्र को गति प्रदान करने हेतु प्रांत को तीन भागों में विभाजित किया । रामगंगा भाग की जिम्मेदारी अमित शर्मा , गंगा भाग की जिम्मेदारी अशोक तोमर, एवम यमुना भाग की जिम्मेदारी नवल प्रभात को दी गई। इसके अतरिक्त प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज को बनाया गया। बैठक में बृज प्रांत के 12 जनपदों के कार्यकर्ता उपास्थित रहे ,आगरा , एटा,हाथरस और बरेली महानगर में नवीन दायित्व दिए गए।
बैठक में प्रांत सहसंयोजक रवि शरण सिंह चौहान श्री मती सीमा चौहान , ज्ञानेंद्र चौहान , सविता चौहान, संतोष शर्मा, हेमेंद्र शास्त्री , रामकुमार तोमर , वीरेश तोमर , मैथिली शरण गुप्त जी , करुणा शंकर बाजपाई समेत अनेक गंगा समग्र कार्यकर्ता उपस्थित रहे।