आज दिनांक 1 अगस्त 2023 को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की मासिक बैठक पंचायत ब्लाक गोसाई गंज पर की गयी जिसमें एम एस पी गारंटी कानून बनाने के लिए चर्चा की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया की 20 अगस्त से संगठन एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगा।
इस बाबत किसान मजदूर संगठन के नेता से बात करने पर उन्होंने बताया कि खुझौली से नगराम रोड काफी दिनों से जर्जर है इस विषय पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन सरकार से रोड बनवाने की मांग को लेकर 20 अगस्त से खुझौली चौराहे पर आन्दोलन शुरू करेगी जिसमें सभी किसानों ने बढ चढ कर सहयोग करने का वादा लिया उन्होंने बताया कि यह आंदोलन एक ऐतिहासिक आंदोलन बनने वाला है अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो यह आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा अगर हम किसान हैं तो किसान भाई एक जुटता दिखाएं। कांग्रेस और भाजपा पैसे देकर भीड़ एकत्रित करती है लेकिन हमें निस्वार्थ भाव से एकजुटता दिखानी होगी। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के किसानों में एकता है इसलिए वह आंदोलन करते रहते हैं, अब वक्त आ गया है हमें भी अपनी ताकत दिखानी होगी।