अरबिंदो कॉलेज ने सालभर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कार्यक्रम संयोजकों की टीम गठित की

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री अरबिंदो कॉलेज 1972 से मालवीय नगर में स्थापित है । कॉलेज ने अपने स्थापना वर्ष से ही खेलकूद , सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अध्ययन के क्षेत्र में विशेष ख्याति अर्जित की है । कॉलेज की कल्चर कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को टीचर्स स्टाफ रूम में एक बैठक डॉ. वंदना भल्ला के संयोजन में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न कमेटियों के संयोजक उपस्थित रहे ।

 बैठक में वर्षभर चलने वाले व शैक्षिक सत्र 2023--24 में विभिन्न विश्वविद्यालयों / कॉलेजों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कॉलेज कल्चर कमेटी की संयोजिका डॉ. वंदना भल्ला ने विभिन्न कमेटी गठित की । कॉलेज के मीडिया संयोजक डॉ. हंसराज सुमन ने बताया है कि  कमेटी के संयोजक द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में सृजनात्मक लेखन के प्रति रुचि जागृत होती है । 

कॉलेज के मीडिया संयोजक डॉ.हंसराज सुमन ने बताया है कि डॉ. वंदना भल्ला ने सोमवार को आयोजित बैठक में  कॉलेज कल्चर कमेटी के अंतर्गत निम्न कमेटियों में शिक्षक संयोजकों को रखा है । इसमें अलिग्रो ( पश्चिमी संगीत )  प्रोफेसर नमिता राजपूत , वैंडवेगन्स ( फैशन ) डॉ. अंजलि भटनागर , क्रंक ( स्टेज डांस ) प्रोफेसर मीता माथुर , मोक्ष ( ड्रामा ) डॉ. हंसराज सुमन , नेदांता ( क्लासिकल डांस ) डॉ.लक्ष्मी तंवर , सेज ( लिटरेरी ) प्रोफेसर संगीता कौल , सेल्वेसन ( इनवायरमेंट ) प्रोफेसर सोनी रस्तोगी , स्पिक मैके ( भारतीय संगीत ) डॉ.रेणुका कुमार , तालीम ( भारतीय संगीत ) डॉ.विपिन मल्होत्रा , त्रिविया ( क्यूज ) डॉ. रश्मि माथुर , थ्री पीस ( रचनात्मक कला ) डॉ. मीनाक्षी चौधरी को इसका संयोजक बनाया गया है । 

 डॉ.सुमन ने बताया है कि अरबिंदो कॉलेज ने जून के अंतिम सप्ताह में प्राचार्य प्रोफेसर विपिन कुमार ने कॉलेज में वर्ष भर होने वाली गतिविधियों को ध्यान में रखकर विभिन्न कमेटियां गठित की थीं । उन्होंने बताया है कि उन्हीं कमेटियों को विस्तार देने के लिए कल्चर कमेटी की संयोजिका डॉ. वंदना भल्ला ने बैठक आयोजित कर विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक नियुक्त किए । डॉ. भल्ला का कहना है कि जब से अरबिंदो कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन कुमार बने है तभी से हमारा कॉलेज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है । इनके नेतृत्व में पिछले आठ साल में कॉलेज ने कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर देशभर से अनेक पुरुस्कार प्राप्त कर कॉलेज का मान सम्मान बढ़ाया है ।