गोविन्द राणा बदायूँ :भाजपा कार्यालय पर वोटर चेतना महाअभियान की जिला कार्यशाला का आयोजन हुआ।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा वोटर चेतना महाअभियान के तहत पदाधिकारी व कार्यकर्ता 26 व 27 अगस्त को विशेष घर-घर संपर्क अभियान चलाकर नए वोट बनवाएं। प्रत्येक बूथ पर 50 नए वोट बनाने का कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया गया है और प्रत्येक विधानसभा में 20 हज़ार नए वोट बनाने का लक्ष्य पूरा करें। 27 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 104वें संस्करण को सम्बोधित करेंगे। सभी पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर मन की बात कार्यक्रम को बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों के साथ सुने।
जिला प्रभारी राकेश मिश्रा ने कहा वोटर चेतना अभियान के तहत पदाधिकारी गांव-गांव व घर-घर जाकर युवाओं को चिन्हित करके नए मतदाता बनाएं और नए मतदाताओं से निरंतर सघन जनसंपर्क करें। सभी कार्यकर्ता बीएलओ के निरंतर संपर्क में रहें। उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता मतदाता सूची से अपना आधार लिंक जल्द से जल्द करायें और जनता का भी आधार लिंक करायें।
मंच संचालन जिला मंत्री तेजपाल सागर ने किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, आरएस पाल, पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल,चेयरमैन कछला जगदीश लोनिया, चेयरमैन गुलड़िया तारादेवी उपस्थित रही।