साइबर सुरक्षा में भारत की नई पहल|39वें सीआईएसओ डीप डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

नई दिल्ली:राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत साइबर सुरक्षित भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 39वें सीआईएसओ डीप डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसका उद्देश्य सरकारी विभागों में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारियों (सीआईएसओ) और फ्रंटलाइन आईटी अधिकारियों के बीच क्षमताएं विकसित करना है, ताकि साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय उपलब्ध कर सकें।

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग ने केंद्रीय मंत्रालयों के 25 प्रतिभागियों के साथ भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (आईआईपीए) में 7 से 11 अगस्त 2023 तक 39वें सीआईएसओ डीप-डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसका मुख्य उद्घाटन महानिदेशक, आईआईपीए, श्री एस. एन. त्रिपाठी और अन्य अधिकारियों ने किया है।

यह कार्यक्रम साइबर सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने, क्षमता निर्माण करने, और सरकारी विभागों को साइबर स्वच्छता, सुरक्षा, और संरक्षा के मामूल तत्वों में सक्षम करने के लिए है। इससे सरकारी सेवाएं नागरिकों तक पहुंचाने, साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने, और सरकारी विभागों को उनकी साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी को ध्यान में रखने में मदद मिलेगी।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 2018 में शुरू हुए सीआईएसओ प्रशिक्षण कार्यक्रम को सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की सहयोगी प्रक्रिया के साथ आयोजित किया गया है। इसके अंतर्गत अगस्त 2023 तक अधिकाधिक सीआईएसओ और फ्रंटलाइन आईटी अधिकारियों को सीआईएसओ गहन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के 39 बैच का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।