नई दिल्ली केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला और खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने आज यहां संसद के आसन्न मानसून सत्र को मद्देनजर रखते हुये विधायी और अन्य सरकारी कामकाजों का मूल्यांकन करने के लिये विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के सचिवों तथा वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।
विधि और न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य राज्यमंत्री और संस्कृति राज्यमंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ विदेश राज्यमंत्री श्री वी. मुरलीधरन भी बैठक में उपस्थित थे। संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव ने बैठक का संचालन किया।
बैठक का केंद्रीय विषय वर्तमान संदर्भों तथा लोक कल्याण के लिये विधायी कार्यों के प्रमाण से संविधान के पूर्व अधिनियमों को रद्द करना और लागू करना था।
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि सत्र के दौरान जो भी विधेयक पेश किये जायेंगे, उनकी सभी प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर लिया जाये।