केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौधरी ने जी-20 पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

नई दिल्ली जी-20 के कृषि कार्य समूह (एडब्ल्यूजी) के तहत कृषि मंत्रियों की 3 दिवसीय बैठक आज हैदराबाद में शुरू हुई। बैठक में सदस्य देशों, आमंत्रित देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पत्रकार वार्ता में कहा कि बैठक में कृषि प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर चर्चा की जा रही है। ये क्षेत्र इस वर्ष के कृषि कार्य समूह का आधार बनते हैं। श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत खाद्य सुरक्षा और पोषण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है, उसी के अनुरूप नीतियां बनाई गई हैं और उसका सफल क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।