प्रधानमंत्री ने किंग चार्ल्स तृतीय और रानी कैमिला को उनके राज्याभिषेक पर बधाई दी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला को उनके राज्याभिषेक पर बधाई दी है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

"किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला को उनके राज्याभिषेक पर हार्दिक बधाई। हमें यकीन है कि आने वाले वर्षों में भारत-ब्रिटेन संबंध और मजबूत होंगे। @शाही परिवार"