नई दिल्ली उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है।
निम्नलिखित संदेश का पाठ है:
"मैं 'महावीर जयंती' के शुभ अवसर पर अपने देश के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भगवान महावीर की शिक्षाएँ हमें पवित्रता, दया और धार्मिकता का जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं। महावीर जयंती एक समृद्ध, परिपूर्ण जीवन के लिए सही विश्वास, सही ज्ञान और सही आचरण के त्रि-रत्न के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का एक अवसर है।
आइए हम भगवान महावीर के आदर्शों के प्रति खुद को फिर से समर्पित करें और करुणा, दया और सच्चाई से निर्देशित दुनिया बनाने की दिशा में काम करें।”
संदेश का हिंदी पाठ इस प्रकार है:
“महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर उपराष्ट्रपति का संदेश।
'महावीर जयंती' के शुभ अवसर पर मैं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
भगवान महावीर की शिक्षाएँ हमें शुचिता, करुणा और सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं। महावीर जयंती एक समृद्ध जीवन हेतु त्रिरत्नों - सम्यक् दर्शन, सम्यक् ज्ञान तथा सम्यक् चरित्र के प्रति हमारी मान्यता की पुष्टि का एक सुअवसर है।
आइए भगवान महावीर के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करते हुए करुणा, दया और सत्य से प्रेरित विश्व के निर्माण की दिशा में मिलकर कार्य करें।“