दिलीपपुर रानीगंज क्षेत्र के बशीरपुर में पूर्व प्रधान गुड्डू शुक्ला के निज निवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक माधव पति त्रिपाठी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भक्तिमय प्रसंग सुनाया । कृष्ण झाकियों ने सभी का मन मोह लिया।प्रसंग के दौरान श्रद्धालु नंदलाला प्रकट भये आज, बिरज में लड़ुआ बंटे…, नन्द के घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल…, आना आना रे आना नंदलाल आज हमारे आंगन में जैसे भजनों पर झूमते रहे, नन्द और यशोदा के लाला की जय के उद्घोष कथा पांडाल में गूंजते रहे। जन्मोत्सव के उपरांत विधिवत कृष्ण पूजन के बाद मिठाई का वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्र की महिलाएं पुरुष व बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहे ।