कश्मीर हो, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र हो, पूर्वोत्तर हो या सीमा पार से हुए हमले, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दृढ़ निश्चय से उन सभी को खत्म कर देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा सुनिश्चित की है।

रामजी पांडे

नई दिल्ली केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज कर्नाटक के बेंगलुरु में राज्य विधानसभा परिसर में भगवान बसवेश्वर जी और नादप्रभु केम्पेगौड़ा जी की मूर्तियों का अनावरण किया। इस अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बसवराज बोम्मई सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

श्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है जब राज्य विधानसभा के प्रांगण में दो महान विभूतियों की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया है, जिन्होंने न केवल कर्नाटक बल्कि पूरे विश्व में भारत का संदेश फैलाया है। उन्होंने कहा कि ये प्रतिमाएं बसवन्ना जी और केम्पेगौड़ा जी के सामाजिक न्याय, लोकतंत्र, सुशासन और विकास का संदेश विधानसभा में निर्वाचित होने वालों को देती रहेंगी। श्री शाह ने कहा कि यहां स्थापित भगवान बसवेश्वर जी की प्रतिमा पूरे विश्व को यह संदेश देगी कि भारत लोकतंत्र की जननी है। उन्होंने कहा कि 12वीं सदी में जगतज्योति बसवन्ना के अलावा और किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी कि समाज के निचले से लेकर ऊंचे तबके के लोगों को एक मंच मुहैया कराकर समाज के सशक्तिकरण पर चर्चा कर सके। बासवन्ना ने कई सामाजिक सुधारों को पूरी दुनिया के सामने रखा और आज भी आदर्श जीवन को समझने के लिए बसवन्ना के विचारों के आधार पर जीना होगा। उन्होंने कहा कि यहां बसवन्ना की प्रतिमा स्थापित कर न केवल विधानसभा बल्कि दुनिया भर में लोकतंत्र में आस्था रखने वाले सभी लोगों का सम्मान किया जाता है।