दिलीपपुर/
सैकड़ों वर्ष पुराने रास्ते को दबंग अतिक्रमण करके बंद कर रहे हैं जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से की थी लेकिन आजतक कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी जिसकी बजह से दबंगों के हौसले और अधिक बुलंद हैं | पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की है |
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बशीरपुर निवासी अधिवक्ता अनिल पांडेय ने गांव के ही दबंग नंदलाल पांडेय सुत सत्यनारायण सहित अन्य लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कहा कि आरोपी अवैध अतिक्रमण कर सार्वजनिक रास्ता बंद कर रहे हैं |दबंगई व सरहंगई के बल पर सैकड़ो वर्ष पुराना सार्वजनिक रास्ता गड्ढा खोदकर बंद रहे हैं | इनकी दबंगई इस कदर व्याप्त है कि कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध मुह खोलने को तैयार नही है|
ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते के अलावा कोई दूसरा रास्ता भी नहीं जिससे वह आवागमन कर सकें मुख्य रास्ते पर विपक्षी द्वारा अतिक्रमण के कारण ग्रामीणो के आगे आवागमन की समस्याएं विकराल हो रही हैं| कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण को लेकर विरोध जताने की कोशिश की तो उन्हें धमकाकर चुप करा दिया गया | पीड़ित ने आरोप लगाया कि दबंग अपराधिक किस्म के लोग हैं कभी भी किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। ग्रामीणों ने मांग किया कि यदि सार्वजनिक रास्ता नहीं खोला गया तो हम लोग मुख्यमंत्री योगी जी के पास शिकायत लेकर जाने को मजबूर होंगे ।