एक साथ 50 से अधिक शहरों में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया

रामजी पांडे 

 नई दिल्ली केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम में आयोजित एक भव्य उद्घाटन समारोह में खेलो इंडिया दस का दम प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 समारोह के एक हिस्से के रूप में आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत आज देश के 50 से अधिक शहरों में एक साथ हुई।

कई महीनों से देश भर में हो रहे विभिन्न खेलो इंडिया महिला लीग की सफलता को आगे बढ़ाते हुए, ‘दस का दम’ पहल देश भर की हजारों महिलाओं को और अधिक अवसर प्रदान करेगी। देश के 26 राज्यों में स्थित 50 से अधिक शहरों में 10 मार्च से 31 मार्च के दौरान आयोजित इस प्रतियोगिता की कुल 10  स्पर्धाओं में लगभग 15000  महिला एथलीट भाग लेंगी। इस आयोजन के लिए भारत सरकार द्वारा कुल एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

शुक्रवार की सुबह इस कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ के अवसर पर खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री संदीप प्रधान के साथ-साथ केन्द्रीय खेल मंत्रालय और साई की अन्य गणमान्य हस्तियां भी उपस्थित थीं। जेएलएन स्टेडियम में आयोजित उद्घाटन समारोह में लगभग 2000 महिला एथलीटों ने भी भाग लिया, जिसमें खेलो इंडिया दस का दम के प्रतिभागियों के साथ-साथ शिविरवासी (कैंपर) भी शामिल थीं।