एसबीआई और खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश संस्करण के अन्‍य भागीदार देश में खेल इको-सिस्‍टम को विकसित करने के अवसर को अपना सौभाग्‍य मानते हैं


 नई दिल्ली भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने लगातार दूसरे वर्ष मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी) के लिए अपने प्रायोजन को विस्‍तार दिया है और केआईवाईजी 2022 के लिए केआईवाईजी का मुख्य प्रायोजक बना हुआ है।

भारतीय स्‍टेट बैंक ने कहा है कि खेलो इंडिया, जो भारतीय युवाओं की खेल आकांक्षाओं को समर्थन तथा प्रोत्‍साहन देता है, के साथ अपने सहयोग को जारी रखने पर उसे प्रसन्‍नता है। चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में युवा एथलीटों की भागीदारी बढ़ने से हमें खुशी हुई है। इस भागीदारी का उद्देश्‍य भारतीय युवाओं में खेल और फिटनेस के मूल्य को बढ़ावा देना है।
https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001OBCF.jpg