नई दिल्ली भारत में पहली जी-20 डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्य समूह (डीईडब्ल्यूजी) की बैठक आज संपन्न हुई। इसने भविष्य की डीईडब्ल्यूजी बैठकों के संबंध में एक परिणाम देने वाली और सार्थक चर्चा के लिए वातावरण तैयार की है। इस तीन दिवसीय बैठक का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किया गया। इसमें भारत की डिजिटल परिवर्तन यात्रा को प्रदर्शित किया। इसके अलावा इसने डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, साइबर सुरक्षा व डिजिटल कौशलता पर चर्चा करने के लिए जी-20 सदस्यों, प्रमुख ज्ञान भागीदारों और अतिथि देशों को एक साथ लाने का कार्य किया।
डीईडब्ल्यूजी बैठक में जी-20 के प्रतिनिधि
इसके उद्घाटन के दिन पांच कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इनमें डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, एमएसएमई के लिए साइबर सुरक्षा समाधान, टिकाऊ विकास लक्ष्यों और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकियों के उपयोग से संबंधित विभिन्न विषयों को शामिल किया गया। इसके अलावा बैठक में उत्तर प्रदेश के डिजिटल पहलों को भी प्रदर्शित किया गया।