जी-20 सशक्तिकरण की पहली बैठक का आयोजन आगरा में 11 से 12 फरवरी 2023 तक किया गया


  1.  नई दिल्ली शिखर सम्मेलन; रोडमैप व नीतियों को विकसित करने और समानता तथा महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा देने के लिए साझा ताकतों को एक-साथ लाने का अवसर प्रदान करता है।
  2. भारत की जी-20 की अध्यक्षता के तहत तीन प्रमुख क्षेत्र होंगे: "महिला उद्यमिता: समानता और अर्थव्यवस्था, दोनों के लिए जीत के अवसर", "जमीनी स्तर सहित सभी स्तरों पर महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी" तथा "शिक्षा- महिला सशक्तिकरण और कार्यबल में समान भागीदारी की कुंजी।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002NRRM.jpg

जी20 सशक्तिकरण की आरंभि‍क बैठक 11 और 12 फरवरी 2023 को आगरा स्थित ताज कन्वेंशन होटल में आयोजित की गई। इस दो दिवसीय आरंभि‍क बैठक की थीम थी - सभी क्षेत्रों में नेतृत्व करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना: भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत समग्र फोकस क्षेत्रों के साथ डिजिटल कौशल बढ़ाने और भावी कौशल की भूमिका – ‘महिला उद्यमिता: समानता और अर्थव्यवस्था दोनों ही के लिए फायदेमंद’,  ‘जमीनी स्तर सहित सभी स्तरों पर महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी’  और ‘महिलाओं के सशक्तिकरण एवं श्रमबल में समान भागीदारी की कुंजी है शिक्षा’।