लखीमपुर खीरी 29 जनवरी। शनिवार शाम ग्राम पनगीखुर्द, बहराइच मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। हादसे में पांच व्यक्तियों की मौके पर, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई, जबकि 05 व्यक्ति घायल है। घायलों का चिकित्सकों की निगरानी में उपचार चल रहा है। हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं।डीएम ने कहा कि पनगीकला में हृदय विदारक दुर्घटना हुई है, जिसमें छह लोगों की मृत्यु हो गई है। 05 लोग घायल हैं। सभी अधिकारियों को घायलों की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से सभी घायलों की हर संभव मदद की जा रही है। रविवार सुबह डीएम-एसपी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक सदर योगेश वर्मा के साथ मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त करते हुए सरकार से दी जाने वाली आर्थिक सहायता की जानकारी दी। दोनों अधिकारियों ने पोस्टमार्टम होने के बाद शवो को शव वाहन से उनके गांव भिजवाया। इस दौरान इस दौरान एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह, एसडीएम विधेश, सीओ सिटी संदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस के अफसर मौजूद रहे।डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सड़क हादसे पर शोक जताया है। सीएम ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, अगर मृतक कृषक है तो पांच लाख एवं गंभीर घायलों को रुपये पचास हजार की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।डीएम-एसपी शनिवार को पुनः सड़क हादसे वाले स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह, सीओ सिटी संदीप सिंह, सीओ मोहम्मदी अरविंद वर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अफसर मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की एवं गंभीर घायलों को रुपये पचास हजार की आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की है।