श्रीरामचरित मानस पर विवादित टिप्पणी के विरोध में उतरी परशुराम सेना


प्रतापगढ़ :श्रीरामचरित मानस पर अज्ञानतापूर्ण अशोभनीय एवम विवादित बयान देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ  आज राष्ट्रीय परशुराम सेना अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला दहन कर विरोध में नारे लगाए । इससे पहले कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए उनके खिलाफ तहरीर भी दी गई । राष्ट्रीय परशुराम सेना अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने स्वामी प्रसाद द्वारा दिए गए बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि श्रीरामचरित मानस हमारे हिंदू धर्म का पवित्र धार्मिक ग्रंथ ही नहीं बल्कि हमारे जीवन  का सार है श्रीरामचरित मानस के नायक हमारे आराध्य प्रभु श्री राम जी को पूरा विश्व अपना आदर्श मानता है । जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि संकुचित एवम विद्वेषपूर्ण मानसिकता के लोगो द्वारा आए दिन हमारे  हिंदू धर्म के देवी देवताओं एवम धार्मिक ग्रंथों पर विवादित टिप्पणी कर हमारी भावनाओं को आहत किया जा रहा है स्वामी प्रसाद मौर्य भी सनातन धर्म से आते हैं यदि सनातन हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रंथ से उनको दिक्कत है तो वह अपना धर्म परिवर्तन करा लें उनको हिंदू कहलाने का कोई हक नहीं है ।राष्ट्रीय परशुराम सेना स्वामी प्रसाद द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निन्दा करती है और साफ शब्दों में यह चेतावनी देती है कि भविष्य में हमारे सनातन हिंदू धर्म एवम धार्मिक ग्रंथों पर अपनी राजनीति चमकाने के लिए विवादित बयान देने पर संगठन द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा । उक्त कार्यक्रम में मनीष दुबे अनुराग तिवारी ओमप्रकाश तिवारी उत्कर्ष मिश्र शशिधर दुबे राजन मिश्र आर के तिवारी मनीष तिवारी केडी मिश्र विनय मिश्र सतीश तिवारी अरुण उपाध्याय कार्तिकेय मिश्र अंकित दुबे विनोद मिश्र नीरज मिश्र यशस्वी शुक्ला ज्ञानचंद दुबे सहित भारी संख्या में राष्ट्रीय परशुराम सेना कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।