नई दिल्ली महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां एक नजर में
- देशव्यापी डीएलसी अभियान ने 30 लाख पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाया
- वर्ष 2020, 2021 और 2022 के लिये अनुभव पुरस्कार प्रदान किये गये
- अनुभव पुरस्कार से सम्मानितों का संवाद – वेबिनार श्रृंखला के जरिये उत्कृष्ट व्यवहारों का प्रसार
- एसबीआई और अन्य बैंकों के साथ एकीकृत पेशनभोगी पोर्टल की शुरूआत से 11 लाख पेंशनभोगियों को लाभ
- भविष्य को एनईएसडीए-2021 रैंकिंग के तहत तीसरे सर्वश्रेष्ठ पोर्टल की रैंकिंग
- पहला राष्ट्रीय कीर्ति पुरस्कार - हिन्दी
- सीपीईएनजीआरएएमएस पर दर्ज बैंक सम्बंधी शिकायतों के मूलकारणों के समाधान के लिये बैंककर्मी जागरूकता श्रृंखला कार्यशालों की शुरूआत
- विशेष अभियान 2.0 के तहत पेंशनभोगियों की जीवन सुगमता के लिये 60 सर्कुलर जारी, छंटाई के बाद 3578 फिजिकल फाइल और 3836 ई-फाइल को अलग किया गया
- 5 मई, 2022 को पेंशन अदालतें लगाई गईं, 50 शहरों को वीसी के जरिये डिजिटल रूप से जोड़ा गया
- सुशासन दिवस पर एनपीएस नियमों का विभागीय प्रकाशन जारी
- सीपीईएनजीआरएएमएस/विलंबित पीपीओ के लिये सचिवों को पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा मासिक रिपोर्ट का प्रेषण
- देशव्यापी डीएलसी अभियान ने 30 लाख पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाया – इस विभाग द्वारा 1 से 30 नवंबर 2022 के दौरान 37 शहरों में पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों की 'जीवन सुगमता' के लिए एक देशव्यापी अभियान शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य केंद्र सरकार के सभी पेंशनभोगियों के साथ-साथ पेंशन वितरण प्राधिकरणों के बीच जागरूकता फैलाना था। जीवन प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी)/फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के उपयोग के लिए 30 नवंबर, 2022 तक, कुल 30.85 लाख केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों ने डीएलसी का सफलतापूर्वक उपयोग किया, जिसमें फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से 2.88 लाख डीएलसी बनाए गए।