देश पूज्य प्रमुख स्वामी के बताए रास्ते पर चलकर अपने आध्यात्मिक उत्थान के साथ-साथ राष्ट्र का भी उत्थान करेंगे


नई दिल्ली  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद मेंप्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर औद्योगिक जगत के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।प्रमुख स्वामी महाराज शताब्दी महोत्सवएक महीने तक चलने वाला समारोह है, जो 15 जनवरी, 2023 तक अहमदाबाद में आयोजित होगा, जिसमें दैनिक कार्यक्रम, विषयगत प्रदर्शनियां और विचारोत्तेजक विचार-विमर्श होंगे।

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि भगवान स्वामी नारायण सहजानंद स्वामी ने चिरपुरातन भारतीय ज्ञान,परंपरा,वेदों,उपनिषदोंके जटिल ज्ञान को सरल करने के लिए ब्रह्मसूत्र में से अद्वैत,अद्वैतमें से शुद्धाद्वैत, विशिष्टाद्वैत तक की पूरी ज्ञान परंपरा की यात्रा की और आदर्श जीवन के मूल्यों व जटिल आध्यात्मिक ज्ञान को शिक्षापत्री में सरल रुप में परिवर्तित कर संसार को देने का काम किया जिसे प्रमुख स्वामी महाराज ने खुद के जीवन में उतारा और करोड़ों लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रमुख स्वामी महाराज ने सन्यास परंपरा को पुनर्व्याखित और पुनर्जीवित किया जिसने आध्यात्मिक संकट के साथ-साथ राजनीतिक संकट में भी देश का मार्गदर्शन किया। भारत में विभिन्न संप्रदायों और ज्ञान की अनेक परम्पराओं के होने के बावजूद भी बिना किसी संघर्ष के सब एक साथ चलते हैं जिसका मूल कारण सन्यासी परंपरा ही है।