कानपुर: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देशानुसार पूरे उत्तर प्रदेश गंदगी हटाओ -झाड़ू चलाओ पदयात्रा अभियान चल रहा है इस अभियान को गति प्रदान करने के लिए यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना कानपुर नगर आये और कानपुर नगर के वार्ड 73 एवं वार्ड 96 के संभावित उम्मीदवारों के समर्थन में पद-यात्राएं की और कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि झाड़ू के माध्यम से कानपुर नगर से गंदगी साफ करनी है और नगर निगम में आम आदमी की सरकार बनानी है इसके बाद पंकज अवाना ने पार्टी के कृष्णा नगर कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता नगर निगम चुनावो में परिवर्तन चाहती है पंकज अवाना ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने जाति-धर्म की राजनीति न कर हमेशा मुद्दों की बात की है ।
प्रदेश प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि पार्टी इसी माह 26 तारीख को अपनी स्थापना के 10 वर्ष पूरे करेगी और इतने कम समय मे ही दो राज्यों में पार्टी की सरकार है और गुजरात जैसे बड़े राज्य में अन्य पार्टीयो को चुनौती दे रही है। प्रान्त सचिव व कानपुर जिला प्रभारी एडवोकेट अनुज शुक्ला, जिलाध्यक्ष उमेश यादव व जिला महासचिव के पी त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता मदन लाल भाटिया ने भी संबोधित किया।अवाना ने आगे कहा कि AAP यूथ विंग के कार्यकर्ताओ की हर बूथ पर 10 यूथ की मजबूत टीम बनेगी l नगर आगमन पर AAP यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने शहीद मेजर अविनाश सिंह भदौरिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके चरणो में नमन किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित ने कहा कि निकाय चुनाव में AAP यूथ विंग की संगठनात्मक शक्ति पूरी तकत के साथ पूरे प्रदेश भर में हर बूथ को जिताएगी l यूथ विंग के जिला अध्यक्ष आबिद अली गाजी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना का जोरदार स्वागत किया गया ।यूथ विंग महासचिव असलम अंसारी,
यूथ विंग प्रदेश सचिव मुकेश झा,रवि प्रताप समेत सैकड़ों साथियों ने स्वागत किया। कृष्णा प्रजापति, सैंकी शर्मा, आनंद कुमार ,चिराग प्रधान,प्रदेश सचिव सोम नाथ पाल,दीप चंद्र, अश्वनी, हरीश , नरेंद्र ,ललित बाल्मीकि, रत्नेश, उपेंद्र, जीतू फेरवानी, संदीप शुक्ला,संजय झा,नरेंद्र प्रताप सिंह,प्रशांत त्रिपाठी,प्रशांत शुक्ला समेत बहुत सारे साथी मौजूद रहे।