लखीमपुर खीरी। 139 गोला विधानसभा में हुए उपचुनाव का परिणाम रविवार को घोषित हुआ जिसमें भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने भारी मतों से जीत हासिल की।जीत हासिल होते हुए भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक खुशी से झूम उठे। जनपद लखीमपुर की आठों विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया था। करीब तीन माह पूर्व गोला विधायक अरविंद गिरी की मौत से यह सीट रिक्त हो गई थी। सरकार ने 3 नवंबर को उपचुनाव कराया जिसमें मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया । उपचुनाव में कुल 7 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। किंतु सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी और सपा प्रत्याशी विनय तिवारी की रही। भाजपा ने पूरी ताकत से 40 स्टार प्रचारकों का खेमा गोला विधानसभा में उतार दिया।30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य ने भी गोला विधानसभा में आकर जनसभा को संबोधित किया और विकास के वादों का संकल्प लिया।6 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम की घोषणा हुई जिसमें भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 124810 वोट पाकर 34298 मतों से जीत हासिल की। वहीं सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को 90512 वोट प्राप्त हुए।