आज सोनीपत पिछले 9 महीने से आईटीआई चौक से बंदे पुर सरकारी स्कूल तक सड़क पर खतरनाक जानलेवा गड्ढो से परेशान आक्रोशित बन्देपुर चौक के दुकानदारों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा शीघ्र गड्ढे भरने तथा सड़क बनाने की मांग की
इस मौके पर दुकानदारों ने बताया कि पिछले लंबे समय से जर्जर सड़क होने के कारण व्यापार ठप पड़ा है और तो और बारिश के दिनों में दो-दो फीट सड़क पर पानी भरने के कारण दुकानों के अंदर भी पानी आ जाता है जिससे भारी परेशानियों के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी हो रहा है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं लोग घायल हो रहे हैं लेकिन सरकार व प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा
सभी दुकानदारों में एक सुर में कहा कि यदि शीघ्र सड़क के गड्डे भरकर सड़क ना बनाई गई तो आने वाले रविवार को पूरे बाजार के दुकानदारों की एक सभा बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी उस रणनीति में बाजार बंद करने व रोड जाम करने धरना करने सहित आन्दोलन के सभी विकल्पो पर विचार विमर्श किया जाएगा
इस मौके पर योगेश कुमार, अनुज,अनिल कुमार,परमजीत सिंह दहिया, विकास सरोहा, सुरेन्द्र कुमार, धनपत सिंह